Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 14:55
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो निदेशक एपी सिंह ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच में आगे विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार से मुलाकात की। सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में इसका निर्देश दिया था। सिंह ने इस मामले में अब तक हुई प्रगति और साथ ही भविष्य की जांच के रूख को लेकर सीवीसी से चर्चा की। एजेंसी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
समझा जाता है कि सीबीआई प्रमुख ने मामले के विभिन्न पहलुओं के बारे में व्यापक जानकारी दी जिनमें विभिन्न देशों को भेजे गए लंबित अनुरोध पत्र भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी को स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सीबीआई जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया था और साथ ही सरकार द्वारा 2008 में आवंटित सभी 122 टेलीकाम लाइसेंसों को रद्द कर दिया था।
सीवीसी सूत्रों ने बताया कि जांच की निगरानी के लिए भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था हर पखवाड़े सीबीआई के अधिकारियों के साथ बैठक करने पर विचार कर रही है। शीर्ष अदालत ने दो फरवरी को सीबीआई से कहा था कि वह जांच की स्थिति को लेकर सीवीसी को रिपोर्ट करे। अदालत का यह फैसला 2 जी मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किए जाने की अपील पर आया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 22:26