2जी: जेपीसी ने मांगी राय संबंधी प्रति - Zee News हिंदी

2जी: जेपीसी ने मांगी राय संबंधी प्रति

 

नई दिल्ली : टूजी घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने दूसरी पीढ़ी के रेडियोवेव्ज़ के आवंटन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दो फरवरी के फैसले पर केन्द्र द्वारा राष्ट्रपति की ओर से मांगी गई राय के आवेदन पत्र की प्रति उपलब्ध कराने को कहा है।

 

समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने गुरुवार को यहां कहा कि तीन दिन पहले हमने सरकार को पत्र लिख कर सरकार की ओर से शीर्ष अदालत में इस संदर्भ में पेश आवेदन की प्रति मांगी है। उन्होंने कहा, चूंकि उनकी अध्यक्षता वाली यह समिति उक्त मामले की जांच कर रही है, इसलिए उसे इस संदर्भ में पेश किए गए आवेदन की प्रति दिया जाना उचित होगा।

 

सरकार ने पिछले सप्ताह 2जी स्पेट्रम आवंटन मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में राष्ट्रपति की ओर से यह राय मांगी है कि क्या उसका निर्णय 1994 से रेडियो वेव्ज़ के सभी आवंटनों को प्रभावित करेगा और यह भी क्या सभी क्षेत्रों के प्राकृतिक संसाधनों का निलामी के जरिए आवंटन अनिवार्य होगा। यह राय राष्ट्रपति की ओर से मांगी गई है, जिस पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हस्ताक्षर हैं। इसमें उक्त बातों पर स्पष्टीकरण सहित आठ अन्य सवाल खड़े किए गए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:37

comments powered by Disqus