Last Updated: Friday, April 19, 2013, 16:04

नई दिल्ली: संयुक्त संसदीय समिति की 2जी घोटाले संबंधी मसौदा रिपोर्ट को लेकर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों की आलोचनाओं पर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रिपोर्ट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है इसलिए मीडिया और विपक्ष को चाहिए कि वे अटकलें लगाने से परहेज़ करें।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जेपीसी रिपोर्ट को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। जेपीसी की बैठक होनी है और रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने पर उसे संसद में पेश किया जाएगा। और वह समय होगा जब हम सब उस पर चर्चा करेंगे। तब हम चर्चा करेंगे कि रिपोर्ट में जो निष्कर्ष निकाला गया है उसका आधार क्या है, जिसके बारे में अभी तक हम नहीं जानते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में मैं विपक्ष और मीडिया से अपील करता हूं कि वे अटकलें लगाने से परहेज़ करें और अंतिम रिपोर्ट आने तथा उस पर संसद में बहस होने तक इंतज़ार करें। सिब्बल ने कहा, अब हम वही भूल करने जा रहे हैं जो हमने पूर्व में की थी। संसद में कैग की रिपोर्ट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया, अखबारों ने लेख लिखने शुरू कर दिए और रिपोर्ट के लीक होने पर सार्वजनिक बहस भी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसे में मैं सुझाव दूंगा कि फिर से वह गलती नहीं दोहरायी जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 14:01