2जी पर गठित जेपीसी में शामिल होगी बीजेपी

2जी पर गठित जेपीसी में शामिल होगी बीजेपी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल होगी। पार्टी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले गुरुवार को ये संकेत दिए। भाजपा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदम्बरम से पूछताछ की मांग को लेकर जेपीसी से अलग हो गई थी।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी सदस्य जेपीसी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं और वे प्रधानमंत्री और चिदम्बरम को उनके पद से हटाए जाने की अपनी मांग दोहराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:07

comments powered by Disqus