2जी पर जेपीसी की बैठक शुक्रवार को, हंगामा संभव

2जी पर जेपीसी की बैठक शुक्रवार को, हंगामा संभव

नई दिल्ली : 2जी घोटाले पर विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को मंजूर करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक अब शुक्रवार को होगी। पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि उसी दिन राष्ट्रीय एकता परिषद की भी बैठक हो रही है।

जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने आज कहा कि बैठक अब 27 सितम्बर को होगी। जेपीसी की अगली बैठक हंगामी होने के आसार हैं क्योंकि इसमें उस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी जानी है, जिसमें 2जी घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को क्लीन चिट दे दी गयी है तथा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को दोषी ठहराया गया है।

इस बात के पूरे आसार हैं कि भाजपा और वाम सदस्य मसौदा रिपोर्ट का विरोध करेंगे। वह या तो असहमति की टिप्पणी करेंगे या फिर मत विभाजन की मांग करेंगे। जेपीसी में लोकसभा से 20 और राज्यसभा से 10 सदस्य हैं । इसमें सत्ताधारी संप्रग के 12 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस के 11 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य शामिल हैं जबकि संप्रग को बाहर से सहयोग कर रहे सपा का एक और बसपा के दो सदस्य हैं।

विपक्षी खेमे की बात करें तो भाजपा के छह, बीजद का एक, तृणमूल कांग्रेस का एक, भाकपा का एक, माकपा का एक, द्रमुक का एक, अन्नाद्रमुक का एक और हाल ही में राजग से अलग हुई जदयू के दो सदस्य हैं । इसके अलावा इसमें राज्यसभा का एक मनोनीत सदस्य भी है । विभिन्न कारणों से जेपीसी की बैठक अप्रैल के बाद से नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:42

comments powered by Disqus