2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट मंजूरी नहीं: भाकपा

2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट मंजूरी नहीं: भाकपा

2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट मंजूरी नहीं: भाकपानई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शुक्रवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पूर्वाग्रह-ग्रस्त है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। भाकपा नेता डी. राजा ने कहा कि रिपोर्ट हमें स्वीकार नहीं है। यह पूर्वाग्रह-ग्रस्त है। इसमें कुछ लोगों को बचाने और एक व्यक्ति पर सारा दोष डालने की कोशिश की गई है।

भाकपा नेता के अनुसार, पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा है कि 2जी आवंटन से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रधानमंत्री को थी।

गौरतलब है कि 2जी आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए पूर्व मंत्री राजा को तो दोषी ठहराया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को क्लीन चिट दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 12:40

comments powered by Disqus