Last Updated: Monday, September 26, 2011, 04:36
न्यूयॉर्क:(एजेंसी) वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने 2जी स्पेक्ट्रम को लेकर न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
अमेरिका में भारत के 9 कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रणब की करीब 4 घंटे तक लम्बी बातचीत चली.
2-जी मामले में पी. चिदंबरम को शामिल करने वाले वित्त मंत्रालय के एक नोट के आलोक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी न्यूयॉर्क पहुंचे.
अपनी यात्रा को संशोधित करते हुए देश वापस लौटने से पहले मुखर्जी वाशिंगटन से यहां पहुंचे हैं. मुखर्जी को सीक्रेट सर्विस के कर्मी होटल के उनके कमरे तक ले गए जहां प्रधानमंत्री भी ठहरे हैं.
वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करने से इंकार कर दिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में अधिवेशन चलने से होटलों में कमरे कम पड़ने के कारण विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को कमरा खाली करना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने इस बैठक का आग्रह किया था.
वित्त मंत्री के साथ बैठक से पहले सिंह ने रविवार को 2-जी स्पेक्ट्रम के मुद्दे पर गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वह अपने कैबिनेट के सभी सहयोगियों का बचाव करेंगे.
स्पेक्ट्रम घोटाले में चिदंबरम का नाम आने के बाद पीएम और प्रणब मुखर्जी के बीच ये पहली मुलाक़ात है.
सूत्रों के अनुसार शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिदंबरम से मिलने से इनकार करने के बाद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री हरकत में आ गए हैं.
कांग्रेस सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्यूयॉर्क से लौटने के बाद चिंदबरम इस्तीफा दे सकते हैं.
First Published: Monday, September 26, 2011, 10:06