2जी : पांच आरोपियों की बेल पर सुनवाई टली - Zee News हिंदी

2जी : पांच आरोपियों की बेल पर सुनवाई टली



नई दिल्‍ली : दिल्ली की एक कोर्ट ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के निजी सचिव आरके चंदोलिया और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा सहित पांच आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई को उनके खिलाफ आरोपपत्र तय किए जाने तक स्थगित कर दी है।

विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने तीन आरोपियों कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के निदेशकों आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल तथा सिनेयुग फिल्म्स के निदेशक करीम मोरानी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 17 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। चंदोलिया और बलवा की याचिकाओं पर सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। विशेष न्यायाधीश सैनी ने यह कहकर सुनवाई स्थगित की कि वह जमानत संबंधी अपीलों पर सुनवाई आरोप तय किए जाने के बाद करेंगे। उन्होंने आरोप तय किए जाने के लिए 15 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है।

विशेष न्‍यायाधीश ने आरोपियों के वकील से कहा कि वह कोशिश करेंगे कि 17 अक्टूबर को जमानत संबंधी आवेदनों पर सुनवाई हो जाए। उन्होंने कहा कि आरोपों पर फैसला सुनाने के लिए 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई है, लेकिन यदि आप मुझे दस्तावेज़ों को पढ़ने या उनका अध्ययन नहीं करने देंगे तो 15 अक्‍टूबर की तारीख में भी फैसला नहीं आ पाएगा।(एजेंसी)

First Published: Monday, October 3, 2011, 15:20

comments powered by Disqus