Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 06:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : 2जी लाइसेंस रद्द होने के मामले में सरकार और टेलीकॉम कंपनियों की पुनर्विचार अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। टेलीकॉम कंपनियों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सात याचिकाएं दाखिल कर लाइसेंस रद्द किए जाने पर दोबारा विचार करने की मांग की है।
सरकार ने 2जी मामले में पीएमओ की भूमिका पर भी अदालत से सफाई के लिए याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि प्रधानमंत्री ने 2जी मामले में आरोपी ए. राजा के खिलाफ शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की और उनके 2जी लाइसेंस देने के फैसले पर मुहर लगा दी गई थी।
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 16:03