2जी : बेहुरा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस - Zee News हिंदी

2जी : बेहुरा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस



नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी करके अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा। बेहुरा को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए न्यायाधीश वीके शाली शर्मा ने जांच एजेंसी से एक दिसंबर तक स्थिति रिपोर्ट भी देने को कहा। इसी तारीख को द्रमुक सांसद कनिमोई समेत पांच आरोपियों की जमनत अर्जी पर सुनवाई होनी है।

 

विशेष सीबीआई अदालत द्वारा जमानत देने से इनकार के बाद बेहुरा ने वरिष्ठ अधिवक्ता अमन लेखी के जरिये अदालत का दरवाजा खटखटाया है। विशेष अदालत ने यह कहते हुए उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी कि उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप ‘बेहद गंभीर’ है। अपनी जमानत अर्जी में बेहुरा ने अदालत से कहा कि मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है और ऐसे में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने की आशंका नहीं है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष अदालत ने कनिमोई की जमानत अर्जी खारिज करते हुए आरोपियों से मामले में आरोप तय हो जाने के बाद जमानत के लिये अदालत में जाने को कहा था। इससे पहले, विशेष अदालत ने 3 नवंबर को बेहुरा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बेहुरा, पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा तथा राजा के निजी सचिव आर के चदोलिया को इस वर्ष दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
बेहुरा और कनिमोई के अलावा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि. के निदेशक आसिफ बलवा तथा राजीव अग्रवाल एवं फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने भी जमानत को लेकर सुनवाई अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 15:37

comments powered by Disqus