Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 11:33
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे को लेकर दबाव तेज करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि इससे 2जी मामले की जांच प्रभावित नहीं होगी और संसद की कार्यवाही भी सुचारू रूप से चल सकेगी।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अदालत का फैसला हमारे इस रूख को सही ठहराता है कि चिदंबरम को इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि चिदंबरम इस्तीफा देते हैं तो निश्चित तौर पर संसद का कामकाज सुचारू रूप से चल सकेगा।
जावडेकर ने कहा कि हम चिदंबरम के इस्तीफे और सीबीआई जांच की मांग करते आए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने दावा किया कि चिदंबरम के मंत्री पद पर बने रहने से मामले की जांच प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि चिदंबरम हटें अन्यथा वह अपने अधिकारियों पर प्रभाव का इस्तेमाल और साक्ष्य नष्ट कर सकते हैं।
जोशी ने सरकार के इस आरोप को भी नकार दिया कि संसद की कार्यवाही में विघ्न विपक्ष ने डाला क्योंकि वह महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहता।
उधर चिदम्बरम के इस्तीफे तथा अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा किए गए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 17:04