2जी मामले में जसवंत सिंह का बयान दर्ज - Zee News हिंदी

2जी मामले में जसवंत सिंह का बयान दर्ज



नई दिल्ली : सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह का बयान दर्ज किया है। जांच एजेंसी स्पेक्ट्रम के वितरण पर गठित एक सदस्यीय आयोग द्वारा उठाए गए कुछ और बिंदुओं का अध्ययन कर रही है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जसवंत सिंह से हाल में पूछताछ की गई थी और उनका बयान 2003 में दूरसंचार मामलों में मंत्री समूह के चेयरमैन के रूप में दर्ज किया गया है। मंत्री समूह का गठन स्पेक्ट्रम आवंटन सहित कई मसलों को देखने के लिए किया गया था।

 

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पहले आओ पहले पाओ नीति के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। वह विदेश और वित्त मंत्री रह चुके हैं। सीबीआई ने 2जी घोटाले में तीन दूरसंचार मंत्रियों के कार्यकाल के दौरान तीन मामले दर्ज किए हैं। ये हैं ए राजा (2007-10), दयानिधि मारन (2004-07) और दिवंगत प्रमोद महाजन (2001-03)।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 21:42

comments powered by Disqus