`2जी मामले में जेपीसी जांच से डर नहीं रहे चिदंबरम`

`2जी मामले में जेपीसी जांच से डर नहीं रहे चिदंबरम`

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कांग्रेस पार्टी की प्रवक्‍ता रेणुका चौधरी ने गुरुवार को कहा कि वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में संयुक्‍त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष पेश होने से नहीं डर रहे हैं। गौर हो कि जेपीसी इस घोटाले के विभिन्‍न पहलुओं की जांच कर रही है।

चिदंबरम के जेपीसी के समक्ष गवाह के तौर पर पेश होने की राजनीतिक दलों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हए उन्‍होंने कहा कि वित्‍त मंत्री इससे भयभीत नहीं हैं। यूपीए-2 के सहयोगी समाजवादी पार्टी ने कहा कि चिदंबरम को जेपीसी के समक्ष पेश होना चाहिए। इसके बाद रेणुका चौधरी ने यह प्रतिक्रिया जताई।

गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक का गुरुवार को बहिष्कार किया। पार्टी ने यह कदम तब उठाया जब जेपीसी के अध्यक्ष पी.सी.चाको ने गवाह के तौर पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और दो पूर्व मंत्रियों को बुलाने की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया।

उधर, वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बतौर गवाह 2जी मामले की जांच कर रही जेपीसी के समक्ष बुलाने की बढ़ती मांग के बीच समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने आज फैसला किया कि वह इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के विचारार्थ भेजेंगे। लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री को जेपीसी के समक्ष बुलाने की संभावना से वस्तुत: इनकार कर दिया।

First Published: Thursday, October 11, 2012, 20:44

comments powered by Disqus