2जी में गवाही को करुणानिधि की पत्नी तलब

2जी में गवाही को करुणानिधि की पत्नी तलब

2जी में गवाही को करुणानिधि की पत्नी तलब नई दिल्ली : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में हाजिर होना होगा। दिल्ली की विशेष अदालत ने व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए दयालु अम्माल की ओर से दाखिल दो अर्जी अपीलों को आज खारिज कर दिया। अम्माल ने स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर छूट चाही थी।

विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने कहा कि अम्माल एक महत्वपूर्ण गवाह हैं क्योंकि वह कलिंगनर टीवी में निदेशक थीं। आरोप है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कलिंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत की रकम मिली थी। यह आदेश इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि करुणानिधि की पुत्री और द्रमुक सांसद कनिमोई, टीवी चैनल के प्रबंध निदेशक शरद कुमार के खिलाफ इस मामले में मुकदमा चल रहा है। साथ ही इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा, डीबी रीयल्टी के प्रबंध निदेशक विनोद गोयनका और अन्य लोग अभियुक्त हैं।

अदालत ने कहा कि दयालु अम्माल गवाह के रूप में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह कलिंगनर टीवी में 60 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ प्रबंध निदेशक थीं। जज ओपी सैनी ने कहा, ‘इस पहलू पर अधिक न बोलते हुए मैं यह तथ्य जोड़ना चाहता हूं कि वह इस मामले में महत्वपूर्ण गवाह हैं और ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें निजी रूप से पेश न होने की छूट नहीं दी जा सकती।’ अदालत ने अम्माल को गवाह के रूप में 8 जुलाई को पेश होने के लिए समन किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 18:56

comments powered by Disqus