2जी रहा सबसे जटिल मामला : सीबीआई निदेशक

2जी रहा सबसे जटिल मामला : सीबीआई निदेशक

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक अमर प्रताप सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनके दो साल के कार्यकाल में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन का घोटाला सबसे बड़ा व जटिल मामला रहा।

सिंह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, आदर्श सोसाइटी, राष्ट्रमंडल खेल आयोजन सहित कई मामलों की मैंने जांच की। इनमें 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मेरे कार्यकाल का सबसे बड़ा व जटिल घोटाला रहा।

उन्होंने कहा कि वह 2जी घोटाले में राजस्व को हुए नुकसान की कोई राशि नहीं बता सकते। सिंह ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में सीबीआई ने पारदर्शिता तथा खुलापन बरतने की हरसम्भव कोशिश की। सीबीआई के निदेशक ने कहा कि हमने कामकाज में पारदर्शिता तथा खुलापन बरतने की कोशिश की। पिछले दो वर्षों में हमने इन प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने की कोशिश की। मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार तथा अपराध के हाई-प्रोफाइल मामले जांच के लिए आए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:16

comments powered by Disqus