2जी रिपोर्ट को स्वीकार करें जेपीसी सदस्य: चाको

2जी रिपोर्ट को स्वीकार करें जेपीसी सदस्य: चाको

2जी रिपोर्ट को स्वीकार करें जेपीसी सदस्य: चाको  नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पी. सी. चाको ने गुरुवार को समिति के सदस्यों से अपील की कि वे इसकी मसौदा रिपोर्ट को एकमत से स्वीकार करें, इस पर मतदान न हो। समिति की मसौदा रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सदस्यों की बैठक अपराह्न् तीन बजे होने वाली है। इस पर सदस्यों के बीच स्पष्ट मतभेद हैं। सूत्रों का कहना है कि हालांकि जेपीसी की रिपोर्ट पर पहले कभी मतदान नहीं हुआ है, लेकिन सदस्यों को असहमति पत्रक देने की अनुमति है।

बैठक से पहले चाको ने संवाददाताओं से कहा कि मैं नहीं चाहता कि समिति में बैठक हो। मैं समिति के सदस्यों से अपील करता हूं कि वे रिपोर्ट को मतदान के बगैर स्वीकार करें।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट एक मत से स्वीकार करने में कोई नुकसान नहीं है। मैं इसके लिए कोशिश करूंगा। लेकिन यदि सदस्य कुछ और सुझाते हैं तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा।

जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा को स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के लिए दोषी ठहराया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को क्लीन चिट दी गई है।

चाको ने कहा कि हमने गंभीरता के साथ काम किया है और आज हम रिपोर्ट के साथ तैयार है। मैं बहुत खुश हूं और आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि मैंने इसे दस्तावेजों एवं समिति के समक्ष हुई गवाही के आधार पर निष्पक्ष तरीके से तैयार किया है। अब इस बारे में अंतिम निर्णय लेना समिति के ऊपर है। मुझे उम्मीद है कि समिति के सदस्य रिपोर्ट को स्वीकार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 13:38

comments powered by Disqus