Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 15:07

नई दिल्ली : सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा और एजेंसी के वकील रहे ए के सिंह के बीच कथित बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग के संबंध में पूछताछ के लिए आज मामले के आरोपी शाहिद बलवा को तलब किया।
एजेंसी के सूत्रों के अनुसार स्वान और डीबी रियलिटी के प्रमोटर बलवा को मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है क्योंकि कथित बातचीत में उसका नाम आया है।
सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को ऐसी और बातचीतों के सामने आने की संभावना है क्योंकि उसका पुरजोर तरीके से मानना है कि इस बातचीत की रिकार्डिंग और उसके बाद इसका लीक होना दूरसंचार क्षेत्र में कापरेरेट प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है।
इस बीच एजेंसी को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से सीबीआई के वकील ए के सिंह और चंद्रा के बीच बातचीत की सीडी के बारे में रिपोर्ट मिली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 15:07