Last Updated: Friday, July 6, 2012, 18:40

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को दूरसंचार पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) का अध्यक्ष बनाए जाने की उम्मीद है। इस समूह को 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लेने का काम सौंपा गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शरद पवार के इस्तीफे के बाद इस ईजीआएम में केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल, सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक समूह सिर्फ नीलामी के तरीकों पर फैसला लेगा और स्पेक्ट्रम के रिजर्व मूल्य पर आखिरी फैसला मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा। हालांकि ईजीओएम की बैठक के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी को 2008 में आवंटित 122 लाइसेंसों को रद्द करने और नीलामी प्रक्रिया से इसे फिर से आवंटित करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने नीलामी की मौजूदा तिथि 31 अगस्त तय की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 18:40