Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 23:52
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को कोलगेट को 2जी से ‘बड़ा घोटाला’ करार देकर कोयला आवंटनों को रद्द करने की मांग की और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल पर मनमाने फैसले लेने का आरोप लगाया।
सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, जब पूरा सच सामने आएगा तो लोग भौंचक्के रह जाएंगे कि यह 2जी घोटाले से काफी बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री को जांच का आदेश देने और सभी कोयला ब्लाक आवंटनों को रद्द करने की पहल करनी चाहिए।
यादव ने कहा कि जयसवाल ने कोयला मंत्री का पद संभालने के एक घंटे के भीतर तीन कोयला ब्लाक आवंटित कर दिए। उन्होंने कहा, इतने बड़े मुद्दे पर,जरा भी दिमाग नहीं लगाया गया। इससे सिर्फ यह साबित होता है कि सबकुछ पहले से तय था और मंत्री को सिर्फ हस्ताक्षर करने थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा, देवगौड़ा और आई के गुजराल की सरकारों ने अपने कार्यकाल में तीन से चार कोयला ब्लाक आवंटित किए जबकि जयसवाल ने एक घंटे में हीं तीन ब्लॉक आवंटित कर दिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 23:52