Last Updated: Friday, November 23, 2012, 15:29

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में राजस्व को बड़े नुकसान का आंकलन करने वाली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर भारतीय भाजपा पर शुक्रवार को पलटवार किया। सीएजी के पूर्व अधिकारी द्वारा भाजपा नेता व संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष पर यह आरोप लगाए जाने के बाद कि उन्होंने सीएजी की रिपोर्ट को प्रभावित किया, सोनिया ने भाजपा पर पलटवार किया। संसद परिसर में पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि भाजपा के आरोपों का उल्टा असर हुआ है, सोनिया ने कहा, `बिल्कुल मैं ऐसा समझती हूं।`
उल्लेखनीय है कि सीएजी के पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह ने टेलीविजन चैनलों से कहा है कि 2जी पर सीएजी की रिपोर्ट जोशी से प्रभावित है और रिपोर्ट में जिस नुकसान का आकलन किया गया है, उसे मसौदा रिपोर्ट में उन्होंने हटा दिया था, लेकिन अंतिम रिपोर्ट में इसे फिर शामिल कर लिया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा, `गौर करने वाली बात है कि मई 2010 में जब आर. पी. सिंह ने मसौदा रिपोर्ट तैयार किया था तो इसमें राजस्व को 20,645 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही गई थी। लेकिन नवंबर 2010 में जब रिपोर्ट संसद में पेश की गई तो इसमें राजस्व को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही गई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?` तिवारी ने कहा, `सीएजी के पूर्व अधिकारी ने जोशी के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।`
कांग्रेस के नेताओं ने इसपर भाजपा और सीएजी से जवाब मांगा है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, `मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की जाएगी।` वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने कहा, `आर.पी. सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों ने सीएजी की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं। यह राजनीति के लिए अच्छा नहीं है।` (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 15:29