Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 14:31
नई दिल्ली : सरकार ने 30 गैर सरकारी संगठनों के खाते सील कर दिए हैं और 70 अन्य स्वैच्छिक संगठनों पर कानूनों का उल्लंघन किए जाने के आरोप लगने के बाद विदेशी संस्थाओं से धन लेने पर रोक लगा दी है।
गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आज राज्यसभा को बताया कि ऐसे 24 मामले जांच के लिए सीबीआई के पास और सात मामले राज्यों की पुलिस के पास भेजे गए थे। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 30 गैर सरकारी संगठनों के खाते सील कर दिए गए हैं, 35 गैर सरकारी संगठनों को पूर्व अनुमति वाली श्रेणी में रखा गया है और 70 स्वैच्छिक संगठनों पर कानूनों का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगने के बाद विदेशी संस्थाओं से धन लेने पर रोक लगा दी गई है।
रामचंद्रन ने बताया कि विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को वर्ष 2007.08 में 9,946.91 करोड़ रूपये और 2008.09 में 10,993.56 करोड़ रूपये की विदेशी सहायता मिली। वर्ष 2009.10 में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को मिली विदेशी सहायता 10,352.07 करोड़ रूपये थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 20:01