Last Updated: Friday, March 23, 2012, 07:16
नई दिल्ली: इंटरपोल ने इजरायली दूतावास के वाहन में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में वांछित चार ईरानी नागरिकों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है ।
इंटरपोल ने होशांग अफशर ईरानी, मुहम्मदरजा अबुलघसेमी, मसूद सैयदाघातजादेह और सैयद अली महदियांसदर के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो के आग्रह पर ये नोटिस जारी किया है ।
दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने इंटरपोल से चारों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा था । सूत्रों ने बताया कि इन चारों वांछित अभियुक्तों का हाथ कार बम हमले में होने का संदेह है ।
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी के गुप्ता का दावा है कि ईरानियों ने कथित तौर पर पत्रकार सैयद अहमद काजमी की मदद से इस हमले को अंजाम दिया । काजमी को छह मार्च को ही गिरफ्तार किया गया था ।
इजरायली दूतावास की कार पर 13 फरवरी को हुए इस विस्फोट में दूतावास का एक कर्मचारी और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे । विस्फोट औरंगजेब रोड पर किया गया था ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 12:49