Last Updated: Friday, August 17, 2012, 15:24
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद के मौजूदा सत्र के लिए तैयार चार प्रमुख विधेयकों में संशोधनों को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।
इन चारों विधेयकों में तकनीकी शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अनुचित आचरण निवारण विधेयक; भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) विधेयक; स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग नियमन) विधेयक; और विदेशी सरकारी अधिकारी व सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय संगठन रिश्वत निवारक विधेयक शामिल हैं।
तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अनुचित आचरण निवारक विधेयक तकनीकी और चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में गड़बड़ियों को रोकने के लिए है, जबकि आईआईआईटी विधेयक आईआईआईटी को प्रशासनिक स्वायत्तता और एकरूपता प्रदान करने के लिए है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 15:24