Last Updated: Monday, September 30, 2013, 15:05
नई दिल्ली : यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की समस्या के हल के लिए रेलवे ‘हाई एक्सल लोड बोगियां’ बनाने की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। इन बोगियों में 400 यात्रियों को ले जाया जा सकता है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिक भार ले जाने के लिए 120 कोचों के साथ ‘हाई एक्सल लोड बोगियां’ बनाने की योजना है। वर्तमान में गैर एसी एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) कोच 250 यात्रियों का भार वहन कर सकती है। इसमें 90 यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है।
अधिकारी ने बताया, अक्सर भीड़ वाले समय में एक कोच में 250 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं जिसके फलस्वरूप बोगी के स्प्रिंग और अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे को ‘हाई एक्सल लोड बोगियों’ की जरूरत है। एलएचबी बोगियों की भार वहन क्षमता 16 टन होती है। योजना के अनुसार यह क्षमता बढ़ा कर 19.5 टन की जाएगी ताकि रेलवे 400 यात्रियों को ले जा सके। रेलवे को वह उच्च सघनता वाले मार्ग में 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलाने के लिए ऐसी 120 बोगियों की जरूरत है। उसे उम्मीद है कि उच्च क्षमता वाली कोचों से अधिक यात्री राजस्व मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 15:05