60 फीसदी बिजली सप्लाई बहाल: शिंदे

60 फीसदी बिजली सप्लाई बहाल: शिंदे

60 फीसदी बिजली सप्लाई बहाल: शिंदे ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि 60 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इसी के साथ रेल, मेट्रो की सेवाओं को दोबारा आरंभ कर दिया गया है। यूपी से खबर है कि लगभग यूपी में आधी बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उत्तरी ग्रिड में सोमवार तड़के करीब दो बजकर तीस मिनट पर खराबी आ जाने से आठ उत्तरी राज्यों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

उनका कहना है कि दोपहर तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी तथा पूर्वी ग्रिडों से भी बिजली ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दस वर्षों में सबसे बड़ी बिजली संकट है।

बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘गड़बड़ी का अभी तक पता नहीं चल पाया है, आगरा के नजदीक कहीं यह गड़बड़ी हुई । हम इसकी जांच करायेंगे ।’ उन्होंने कहा कि गड़बड़ी का पता लगाने के लिये सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है ।

बिजली सचिव पी उमा शंकर ने कहा, ‘आपातकालीन सेवायें बहाल कर दी गई हैं । काम जारी है और अगले कुछ घंटे में राष्ट्रीय ग्रिड को पूरी तरह से बहाल कर दिया जायेगा ।’ अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में पूर्वी और पश्चिमी ग्रिड से बिजली उत्तरी ग्रिड की ओर भेज दी गई है ।


अधिकारियों ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब 200 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई । दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार या बिजली वितरण कंपनियों की इस संकट में कोई भूमिका नहीं है । ग्रिड में यह बड़ी तकनीकी खामी है । हम आशा कर रहे हैं कि अगले चार या पांच घंटे में स्थिति सा

उत्तरी ग्रिड में सोमवार तड़के करीब दो बजकर तीस मिनट पर खराबी आ जाने से 9 उत्तरी राज्यों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई ।

First Published: Monday, July 30, 2012, 12:25

comments powered by Disqus