600 रुपए प्रतिमाह का राशन पांच लोगों के लिए काफी : शीला दीक्षित- Rs 600 per month enough to feed family of 5, says Delhi CM

600 रुपए प्रतिमाह का राशन पांच लोगों के लिए काफी : शीला दीक्षित

600 रुपए प्रतिमाह का राशन पांच लोगों के लिए काफी : शीला दीक्षित ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि नकद सब्सिडी के रूप में मिलने वाले 600 रुपए प्रतिमाह एक गरीब परिवार के राशन खर्च के लिए पर्याप्त है। दिल्ली में यूपीए-2 सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना `कैश फॉर फूड` अन्नश्री योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस कथन से एक बार फिर विपक्षी दलों के कान खड़े हो गए हैं।

शीला ने साफ कहा कि यह सब्सिडी पांच सदस्यों के परिवार में महीने भर के राशन के लिए पर्याप्त है जिसमें वह दाल, रोटी और चावल खरीद सकता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में `कैश सब्सिडी योजना` की लॉन्चिंग पर जिस समय भाषण दे रही थीं, यूपीए और कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी वहां मौजूद थीं।

स्टेडियम से बाहर आई एक महिला ने शीला के इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि 5 से 7 लोगों के परिवार में महीने का राशन खर्च 1000 से 3000 रुपए के बीच आता है और यह बताने की जरूरत नहीं। गौरतलब है कि सब्सिडी का पैसा सीधे लोगों के बैंक खातों में जमा करने की सरकार की योजना 1 जनवरी से शुरू हो रही है। सरकार ने कैश सब्सिडी योजना को गेम चेंजर बताते हुए आपका पैसा आपके हाथ का नारा दिया है। शुरुआत में देश के 51 जिलों को इसमें शामिल किया गया है।

First Published: Sunday, December 16, 2012, 09:54

comments powered by Disqus