Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 19:05
नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस्तीफे की मांग को लेकर 40 से अधिक विकलांगों ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। विकलांगों का आरोप है कि खुर्शीद के ट्रस्ट ने विकलांगों के लिए केंद्र से मिली वित्तीय सहायता में गोलमाल किया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी (आरवीपी) से जुड़े प्रदर्शनकारी नई दिल्ली के 7, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।
आरवीपी के अध्यक्ष के.के. दीक्षित ने कहा, `खुर्शीद और उनकी पत्नी ने वे पैसे निजी कार्य में खर्च कर दिए जो उत्तर प्रदेश में विभिन्न तरह के विकलांगों के लिए उपकरण खरीदने के लिए केंद्र से दिए गए थे। हमारी मांग है कि खुर्शीद कैबिनेट से इस्तीफा दें और उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो।` प्रदर्शनकारियों को तुगलक रोड और चाणक्यपुरी थानों में ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, `प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।`
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने खुर्शीद द्वारा संचालित जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था और एक समाचार चैनल ने स्टिंग आपरेशन के जरिए इस सम्बंध में पुख्ता सबूत जुटाने का दावा किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:05