Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 20:11
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद के लिए सात अगस्त को चुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की । मौजूदा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है ।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कायक्रम के मुताबिक चुनाव के लिए अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जायेगी । नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई होगी । इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 जुलाई को नाम वापस लिये जा सकेंगे । अगर जरूरी हुआ तो सात अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना करायी जायेगी ।
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों यानी लोसभा और राज्यसभा के कुल 790 सदस्यों द्वारा किया जाता है । निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं । लोकसभा में दो मनोनीत सदस्य हैं जबकि राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या बारह है ।
चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है । उपराष्ट्रपति चुनाव के नियमों के मुताबिक इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ प्रस्तावक के रूप में 20 और अनुमोदक के रूप में 20 सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए । साथ ही जमानत राशि के रूप में पंद्रह हजार रूपये की राशि भी जमा करनी होती है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:11