Last Updated: Monday, July 1, 2013, 14:57
जम्मू : पिछले चार दिनों में 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दक्षिणी कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में अमरनाथ स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए जबकि 2,168 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था अपनी यात्रा पर निकल चुका है।
इनमें से 35,627 तीर्थयात्रियों ने रविवार शाम तक पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये जबकि 1600 ने आज सुबह दर्शन किए। बहरहाल, पुलिस ने आज कहा कि कश्मीर के पहलगाम और बालटाल स्थित दो आधार शिविरों से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर 2168 तीर्थयात्री 80 वाहनों में जम्मू स्थित भगवती नगर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि इस जत्थे में 1525 पुरूष, 460 महिलाएं और 35 बच्चों के अलावा 148 पुजारी शामिल है।
आज के जत्थे के साथ जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ के लिए 9974 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा, आज बालटाल स्थित शिविर से अमरनाथ के लिए 6381 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं।
First Published: Monday, July 1, 2013, 14:57