74 लापता सैन्यकर्मी पाक की जेलों में बंद

74 लापता सैन्यकर्मी पाक की जेलों में बंद


नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि समझा जाता है कि पाकिस्तान की जेलों में पिछले 41 वर्षों से 74 लापता सैन्यकर्मी बंद हैं, जिनमें 54 युद्ध बंदी (पीओडब्ल्यू) भी शामिल हैं। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि उपलब्ध सूचना के अनुसार, समझा जाता है कि 1971 से अब तक 74 लापता सैन्यकर्मी पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं जिनमें 54 युद्धबंदी (पीओडब्ल्यू) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विषय को लगातार विभिन्न चैनलों के माध्यम से इसे पाकिस्तान की सरकार के समक्ष उठाया है और उनकी रिहाई की मांग की है। कौर ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है कि कोई भी भारतीय युद्धबंदी उसकी हिरासत में हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 18:44

comments powered by Disqus