Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 17:57
नई दिल्ली : देश के 22 राज्यों के 8600 स्कूलों में राष्ट्रीय स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) ए के मंगोत्रा ने आज राहत आयुक्तों और सचिवों के वाषिर्क सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि 22 राज्यों में 43 जिलों के 8600 स्कूलों में सरकार ने राष्ट्रीय स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। मंगोत्रा ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में पूर्व चेतावनी प्रणाली की क्षमता बढी है लेकिन आपदाओं से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
इस मौके पर गृह मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन पर प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। भारतीय मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) , केन्द्रीय जल आयोग, भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण, राष्ट्रीय आपदा रेस्पांस बल और रक्षा मंत्रालय ने भी आपदा से निपटने की तैयारियों पर प्रस्तुतिकरण दिये। सम्मेलन में राज्यों और संघशासित क्षेत्रों के राहत आयुक्तों, गृह मंत्रालय एवं एनडीएमए के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 17:57