Last Updated: Monday, September 3, 2012, 20:46

नई दिल्ली : सरकार पर पश्चातापहीन होने का आरोप लगाते हुए माकपा ने आज उसससे कहा कि वह 90 कोयला ब्लाक आवंटन तत्काल रद्द करे और संसद में इस मुद्दे पर चर्चा शुरू कराने के उद्देश्य से मामले की जांच के आदेश दे। माकपा ने कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) के निष्कर्षों की भी जांच की मांग की।
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अब हमारे नजरिये पर आ गयी है क्योंकि हम पहले दिन से ही कहते आये हैं कि आवंटन रद्द कर जांच के आदेश दिये जाएंगे । यदि ऐसा तीन सप्ताह पहले हो जाता तो सदन इतना बाधित न होता । लेकिन अब भी सरकार पश्चातापहीन नजर आती है।
उन्होंने कहा कि अब काफी कम समय बचा है और सरकार कोयला ब्लाक आवंटन रद्द कर और जांच का आदेश दे स्थिति को सामान्य कर सकती है ताकि सदन में चर्चा हो सके। अब सरकार ने 90 आवंटनों में अनियमितता की बात स्वीकारी है। येचुरी ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिन कंपनियों को ब्लाक आवंटित किये गये, क्या उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से करोडों रूपये कर्ज हासिल करने के लिए खनन लाइसेंस का इस्तेमाल किया था या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 18:45