90 साल के हुए डीएमके चीफ करुणानिधि-In 90 years, DMK chief M Karunanidhi

90 साल के हुए डीएमके चीफ करुणानिधि

90 साल के हुए डीएमके चीफ करुणानिधिचेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि सोमवार को 90 साल के हो गए । राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटीं ।

करुणानिधि ने यहां अपने राजनीतिक गुरुओं द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई और द्रविडर कषगम के संस्थापक ईवी रामासामी के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दिन की शुरुआत की ।

उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पर वरिष्ठ द्रमुक नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, धार्मिक नेताओं और विभिन्न तबकों के लोगों का तांता लगा रहा । बाद में पार्टी मुख्यालय,अन्ना अरिवलयम में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 13:58

comments powered by Disqus