96.36 फीसदी लोगों की राय, टीम अन्‍ना लड़े चुनाव

96.36 फीसदी लोगों की राय, टीम अन्‍ना लड़े चुनाव

96.36 फीसदी लोगों की राय, टीम अन्‍ना लड़े चुनाव ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : ज़ी न्‍यूज ने गुरुवार को देश के तमाम दर्शकों से यह सवाल पूछा था कि क्या टीम अन्‍ना को चुनाव लड़ना चाहिए। जिसका परिणाम शुक्रवार चार बजे सामने आ गया। टीवी इतिहास में ज़ी न्‍यूज के इस सबसे बड़े पोल में 96.36 फीसदी लोगों की राय यह है कि टीम अन्‍ना चुनाव लड़े।

96.36 फीसदी लोगों ने `हां` में वोट किया और 3.64 फीसदी लोगों ने `ना` में वोट किया। इस पोल में कुल चार लाख दस हजार 286 लोगों ने हिस्‍सा लिया और एसएमएस के जरिये अपनी राय भेजी। 3.64 फीसदी लोगों की राय `ना` में रही और वे नहीं चाहते कि टीम अन्‍ना चुनावी मैदान में शिरकत करें।

ज़ी न्यूज के इस सवाल को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया और जमकर वोटिंग की। करीब 26 घंटे तक यह वोटिंग चली। जिसमें यह साफ हो गया कि 96.36 फीसदी लोग टीम अन्‍ना के चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं। वहीं, मात्र 3.64 फीसदी लोग ही टीम अन्‍ना के चुनाव लड़ने के खिलाफ हैं।

कल से लेकर अब शाम चार बजे तक हुए वोटिंग के बाद अब यह साफ हो गया है कि देश के लोगों का रुख टीम अन्‍ना के प्रति क्‍या है। ज़ी न्‍यूज के जरिये चार लाख दस हजार लोगों ने अपनी राय भेजी।

कुछ लोगों ने एक से ज्‍यादा बार एसएमएस भेजा था, जिसे कुल परिणाम से अलग रखा गया है। टीवी इतिहास के सबसे बड़े पोल का परिणाम सामने आ गया। कुल एसएमएस आए चार लाख 46 हजार 557।

इस सबसे बड़े पोल के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय से जब यह सवाल किया गया कि देश की अधिकांश जनता टीम अन्‍ना के चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं तो, उन्‍होंने कहा कि टीम अन्‍ना को 544 सीटों पर तुरंत चुनाव लड़ना चाहिए। उन्‍होंने टीम अन्‍ना को चुनाव मैदान में आने की चुनौती देते हुए कहा कि हम उनसे मुकाबले के लिए तैयार हैं। यहां कोई व्‍यक्ति की लड़ाई नहीं है, मुद्दों की लड़ाई है। बाबा रामदेव के पैसे टीम अन्‍ना चुनाव नहीं लड़े।

First Published: Friday, August 3, 2012, 16:35

comments powered by Disqus