AFSPA हटाने का फैसला एकीकृत कमान लेगा - Zee News हिंदी

AFSPA हटाने का फैसला एकीकृत कमान लेगा



नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से एएफएसपीए हटाने संबंधी बहस के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि इस पर अंतिम फैसला राज्य का एकीकृत कमान मुख्यालय लेगा।

 

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सीसीएस ने जम्मू कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) को आंशिक रूप से हटाने के फैसले को एकीकृत कमान के लिए छोड़ने का निर्णय पिछले साल ले लिया था।’ रक्षा मंत्री एएफएसपीए को हटाने और इसका अधिकार उनके पास होने के जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

अब्दुल्ला ने कहा था कि मुख्यमंत्री होने के नाते, एएफएसपीए हटाने का अधिकार मुझे है। वह एएएफएसपीए को उन क्षेत्रों से आंशिक रूप से हटाने की मांग कर रहे हैं जहां आतंकवाद नियंत्रण में है और सेना मौजूद नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 20:51

comments powered by Disqus