Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 03:31
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: एयर इंडिया प्रबंधन के बकाया वेतन और भत्ते की किस्तों में मार्च तक भुगतान कर दिए जाने के आश्वासन के बाद एयर इंडिया पायलटों ने अपना आंदोलन शनिवार देर शाम समाप्त कर दिया। एयर इंडिया के कुछ पायलटों के काम पर आने के बावजूद वेतन एवं भत्तों का भुगतान नहीं होने की वजह से विमान उड़ाने से मना करने के कारण शुक्रवार रात से अब तक 52 उड़ानें रद्द
करनी पड़ी।
इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) के अध्यक्ष ए.एस. भिंडर ने बताया, ‘समस्या का निदान कर लिया गया है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि बकाया वेतन एवं भत्तों का आंशिक भुगतान इस महीने की 20 तारीख तक और आंशिक भुगतान 20 फरवरी को होगा उसके बाद पूरे बकाये का भुगतान मार्च तक कर दिया जाएगा।’ आईसीपीए पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के पायलटों का संगठन है।
भिंडर ने कहा कि पायलट अपनी ड्यूटी जल्द शुरु कर देंगे। एयर इंडिया पायलटों का एक वर्ग शुक्रवार मध्यरात्रि से ‘वेतन नहीं काम नहीं’ आंदोलन पर चला गया था। इसकी वजह से कुल 52 उड़ानें रद्द हुईं। इनमें से 44 उड़ानें दिल्ली और आठ उड़ाने मुंबई से रद्द हुई। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आईसीपीए के शीर्ष पदाधिकारियों अध्यक्ष भिंडर और महासचिव ऋषभ कपूर की यहां एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत देर शाम तक हुई। उन्होंने बताया कि पायलटों का उत्पादकता से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएलआई) और उड़ान भत्ता पिछले साल अगस्त से लंबित पड़ा है। पायलटों के कुल वेतन में उड़ान भत्ता उसका 80 प्रतिशत तक बैठता है। एयरलाइन प्रबंधन ने पायलटों को आज उनके नवंबर 2011 के वेतन का भुगतान किया।
नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने आंदोलनकारी पायलटों के साथ सहानुभुति जताते हुए कहा, ‘कर्मचारियों के साथ समस्या है। उन्हें पिछले एक दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जबकि भत्तों का पिछले कुछ महीनों से भुगतान नहीं किया गया। हम समस्या को समझ सकते हैं। लेकिन एयर इंडिया की स्थिति काफी खराब है। उसके खातों पर कल ही रोक लगा दी गई।’
सिंह ने कहा कि वह अगले सप्ताह ही एयर इंडिया मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। अगले सप्ताह के अंत तक उम्मीद है कि हम भुगतान कर पाएंगे। मैं यह नहीं कहता हूं कि सभी भत्तों और वेतन का भुगतान हो जाएगा लेकिन इसमें से ज्यादातर का भुगतान हो जाएगा। क्योंकि एयर इंडिया के साथ लंबी वित्तीय समस्या है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 12:11