AICC के पदाधिकारियों से आज मिलेंगे राहुल

AICC के पदाधिकारियों से आज मिलेंगे राहुल

AICC के पदाधिकारियों से आज मिलेंगे राहुलनई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी उपाध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल पहली बार एआईसीसी के पदाधिकारियों से मिलेंगे।

बंद कमरे में होने वाली इस बैठक में 50 से ज्यादा पदाधिकारी शिरकत करेंगे जिनमें एआईसीसी के सभी महासचिव, सभी सचिव, राज्यों के प्रभारी सहित युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख भी होंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर में हुए कांग्रेस के दो दिवसीय ‘चिंतन-शिविर’ में 19 जनवरी को राहुल गांधी पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।

राहुल ने 23 जनवरी को औपचारिक तौर पर एआईसीसी में बतौर उपाध्यक्ष अपना पदभार संभाला था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 00:12

comments powered by Disqus