<b>गैंगरेप: ज़ी न्यूज की शांति बनाए रखने की अपील</b>, Zee News’ appeal: Maintain peace and calm

गैंगरेप: ज़ी न्यूज की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीया लड़की ने शनिवार तड़के भले ही अंतिम सांस ले ली हो लेकिन उसकी मौत ने उम्मीद जगाई है कि उसकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

पीड़िता का साहस नागरिकों,सरकार सहित हम सभी को व्यवस्था में परिवर्तन लाने के साथ-साथ महिलाओं के प्रति सामाजिक नजरिए में बदलाव के लिए प्रेरित करता है।

हालांकि, इस बदलाव को हासिल करने के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब ये प्रयास शांतिपूर्ण हों। पीड़िता को न्याय दिलाने के प्रयास यदि हिंसक हुए तो बहादुर लड़की की आत्मा को शांति नहीं पहुंचेगी।

इसलिए, ज़ी न्यूज दिल्ली के सभी नागरिकों को इस बहादुर लड़की को शांतिपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील करता है। साथ ही नागरिकों से अपील करता है कि वे शांति एवं व्यवस्था बनाए रखें। हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं। पीड़ित लड़की की आत्मा को शांति मिले...



First Published: Saturday, December 29, 2012, 12:48

comments powered by Disqus