BEML चीफ के आवास पर छापा, केस दर्ज - Zee News हिंदी

BEML चीफ के आवास पर छापा, केस दर्ज



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली : केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एक कंसल्टेंसी कंपनी की सेवा लेने के कथित अनियमितता मामले में बीईएमएल अध्यक्ष वीआरएस नटराजन के आवास पर छापा मारा और सघन तलाशी ली। सीबीआई ने सेना के लिए टाट्रा ट्रक के आयात में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के प्रमुख नटराजन और तमिलनाडु स्थित सलाहकार फर्म एस्ट्रल कंसल्टेंट्स के निदेशक सीएस श्रीवत्सन के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया। नटराजन के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज  हुआ है।

 

सीबीआई ने एक परामर्शदाता फर्म को ठेके पर लेने की प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप में नटराजन के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों का दल आज तड़के नटराजन के घर पहुंचा और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए। सूत्रों ने बताया कि बेंगलूर और कोयम्बटूर के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए।

 

सूत्रों ने बताया कि यह मामला बीईएमएल द्वारा परामर्शदाता फर्म अस्त्राल को ठेके पर लेने के लिये निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी से संबंधित है। नटराजन से सीबीआई सेना को टाट्रा ट्रक आपूर्ति मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने जिस दिन नटराजन के बेंगलुरू और श्रीवत्सन के कोयम्बटूर स्थित परिसरों पर तलाशी ली उसी दिन मामला दर्ज कर लिया गया था।

 

ज्ञात हो कि जांच एजेंसी ने गत 30 मार्च को बेंगलुरू एवं नई दिल्ली स्थित टाट्रा कार्यालयों पर छापे मारे थे। उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख ने आरोप लगाया है कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह ने घटिया टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। सेना प्रमुख के इस आरोप के बाद टाट्रा कार्यालयों पर छापे पड़े।

First Published: Friday, April 20, 2012, 08:31

comments powered by Disqus