Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 18:35
नई दिल्ली : भाजपा के कुछ नेताओं के खिलाफ हाल के स्टिंग आपरेशन को कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम करार देते हुए मुख्य विपक्षी दल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह स्टिंग पूरी तरह गलत और दुर्भावना से प्रेरित है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद परिसर में पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘यह कांग्रेस प्रयोजित कार्यक्रम है जिसमें स्टिंग ऑपरेशन कराया गया है। इसे ऐसे लोगों ने तैयार किया है जिनके खिलाफ जबरन वसूली के मामले चल रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस को ऐसा कोई स्टिंग कराना था तो इसे विश्वसनीय लोगों से कराना चाहिए था। यह पूरी तरह से गलत, दुर्भावना से प्रेरित और तोड़-मरोड़ कर तैयार किया गया स्टिंग है।’
स्वतंत्र खोजी पत्रकार पुष्प शर्मा ने भाजपा सांसदों प्रकाश जावडेकर और भूपेन्द्र सिंह यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तुलसी प्रजापति की मां नर्मदाबाई प्रजापति के अंगूठे का निशान एक सादे वकालतनामे पर लेने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा महासचिव एवं नरेन्द्र मोदी के सहायक अमित शाह की मदद के लिए ऐसा किया।
गौरतलब है कि तुलसी प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड में मारा गया था। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘एक अविश्वसनीय सीडी को आधार बनाकर जो आरोप लगाए गए हैं, उसे हम सिरे से खारिज करते हैं।’
इस मामले में कांग्रेस की ओर से नरेन्द्र मोदी का इस्तीफा मांगे जाने के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने कहा, ‘कांग्रेस हर दिन मोदी का इस्तीफा मांगती है। इसका जवाब देने की जरूरत नहीं है।’ इस बारे में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। न तो जनता और न ही मीडिया ऐसी बातों को मानता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 18:35