Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 15:20
गुवाहाटी : असम के धुबरी जिले में दूर दराज की एक सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने दो अधिकारियों की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया । इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली ।
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके से मिली प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि भारत बांग्लादेश सीमा पर किसी स्थान पर जवान प्रभाकर मिश्र ने कथित तौर पर सुबह साढ़े दस बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने दो अधिकारियों को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और एक सहकर्मी को घायल कर दिया । इसके बाद उसने हाथी चार सीमा चौकी पर खुद को भी गोली मार ली ।
सूचना के अनुसार जवान की हालत चिंताजनक है और उसे तथा एक अन्य घायल को वहां से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं । मारे गए दो अधिकारियों ने नाम बाबू लाल और सुरेंद्र हैं और वे सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी थे । जवान के घायल सहकर्मी का नाम कांस्टेबल ओम प्रकाश है । अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण अभी तक पता नहीं लगा है । वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 15:20