Last Updated: Friday, February 8, 2013, 20:23
नई दिल्ली : भाजपा ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय की इस बात का बचाव किया कि कैग केवल ‘मुनीम’ नहीं है और आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए संवैधानिक प्राधिकारों का उपयोग करती है और जो इससे इंकार करते हैं उन पर विपक्ष के लिए काम करने का इल्ज़ाम लगाती है।
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां आरोप लगाया,‘अपने राजनीतिक लाभ और अपने गलत कार्यों को छिपाने, दोनों के लिए संवैधानिक प्राधिकारों का इस्तेमाल करने के मामले में कांग्रेस ‘हिस्ट्री शीटर’ है। वह संवैधानिक प्राधिकारों को निशाना बनाती है और उन्हें अपनी जरूरतों के अनुरूप काम करने को बाध्य करती है।’
उन्होंने कहा, चूंकि वर्तमान कैग सरकार की ‘ब्लैकमेलिंग’ में नहीं आए इसलिए उन पर आरोप लगाया गया कि वह भाजपा के कहने पर काम कर रहे हैं।
भाजपा के नेता ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल सीवीसी, सीबीआई और कैग सभी संवैधानिक इकाइयों का दुरूपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2004 में संप्रग के सत्ता में आने पर कांग्रेस ने सबसे पहले राज्यपाल के दफ्तर पर प्रहार किया।
कैग विनोद राय ने कल इस आलोचना को गलत बताया था कि वह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं। हावर्ड कैनेडी स्कूल मेसाच्यूसेट्स में कल अपने भाषण में उन्होंने इस आलोचना के जवाब में कहा था कि वह इस नए पथ पर चल रहे हैं जिसका यह विश्वास है कि अंतिम हित जनता का होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 20:23