Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 12:10
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कॉमन एडमशिन टेस्ट (कैट 2012) का बहुप्रतीक्षित परिणाम बुधवार सुबह को घोषित कर दिया गया। गौर हो कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) एवं अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आयोजित इस परीक्षा में 1.90 लाखा से ज्यादा छात्र बैठे थे।
अब जबकि कैट 2012 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि इस परीक्षा का परिणाम आज रात से उपलब्ध हो पाएगा। परिणाम को आज सुबह तीन बजे घोषित किया गया। हालांकि, सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते अभ्यर्थी www.catiim.in के रिजल्ट पेज पर लॉग ऑन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने परिणाम को ई-मेल आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर के दर्ज करने के बाद देख सकते हैं।
कुल 2,14,068 छात्रों ने इस साल परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। जिसमें से केवल 1.91 लाख छात्रों ने 36 शहरेां के 61 परीक्षा केंद्रों पर इस टेस्ट को दिया था। यह परीक्षा 21 दिनों तक 11 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच हुई थी।
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 12:10