Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 17:27
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई गड़बडियों के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी को बचाने में जुट गई है।
सीबीआई ने विशेष अदालत में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े क्वीन बैटन रिले आयोजन में कोष की कथित अनियमितता के मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई की इस चार्जशीट में खास बात यह है कि इसमें कलमाड़ी का नाम नहीं है। सीबीआई का कहना है कि घोटाले में कलमाड़ी के सीधे शामिल होने के कोई सबूत नहीं है।
सीबीआई ने आयोजन समिति के अधिकारी टी.एस. दरबारी, संजय मोहिंद्रू, जयचंद्रन ओर लंदन के व्यापारी आशीष पटेल को नामजद किया है। एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के अलावा भारतीय दंड संहिता की फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
First Published: Saturday, August 18, 2012, 08:59