Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 20:05

नई दिल्ली : सीबीआई को कोयला मंत्रालय से कोयला ब्लॉकों के आवंटन से जुड़ी उन 257 फाइलों की दरकार है जिनके गायब रहने से इस मामले की जांच प्रभावित हो रही है।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि 257 फाइलों में से करीब 150 फाइलें 1993 और 2004 के बीच की अवधि से जुड़ी हैं। इस दौरान करीब 45 कोयला ब्लॉकों का आवंटन हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि गायब हुई कुछ फाइलें 2006 से 2009 के दौरान हुए आवंटनों के सिलसिले में सीबीआई की ओर से दर्ज 13 प्राथमिकियों से जुड़ी हैं।
सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने मई में कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर कोयला आवंटन घोटाले से जुड़ी फाइलें मांगी थी । हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।’
सूत्रों ने बताया कि 13 प्राथमिकियों से जुड़ी जांच पूरी करने की उनकी कोशिशें थम सी गयी हैं क्योंकि जिन कंपनियों को ब्लॉकों के आवंटन से फायदा हुआ उनसे जुड़ी जानकारियां उन फाइलों में थीं जिनका पता नहीं लग रहा।
उन्होंने बताया कि जांच में बाधाएं आ रही हैं क्योंकि फायदे में रही कंपनियों द्वारा गलत तथ्यों को पेश करने तथा उन्हें गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोपों को उस वक्त तक साबित नहीं किया जा सकता जब तक गायब हुई फाइलें मिल न जाएं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 20:05