CBI को रक्षा मंत्रालय से मिले नए दस्तावेज

CBI को रक्षा मंत्रालय से मिले नए दस्तावेज

नई दिल्ली : सीबीआई को 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में रक्षा मंत्रालय से आज नए दस्तावेज मिले। उधर, उसने अगले हफ्ते से भारत में कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने के मामले में संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने उन्हें सौदे से संबंधित नए दस्तावेज प्रदान किए हैं लेकिन ब्योरा देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि एजेंसी अगले हफ्ते से संदिग्धों का परीक्षण करने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय से कहा था कि वह हेलिकॉप्टर के मानदंडों में बदलाव से संबंधित फाइलें प्रदान करे जिसके जरिए इतालवी कंपनी फिनमेकैनिका और उसकी सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के अनुरूप प्रावधानों को बनाया गया।

उन्होंने कहा कि एजेंसी का एक दल रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में है जिनसे ये फाइल यथाशीघ्र पेश करने को कहा गया है। एजेंसी ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी, उनके तीन भतीजों, यूरोपीय बिचौलियों और चार कंपनियों समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी।

सभी संदिग्धों ने आरोपों का खंडन किया है। सूत्रों ने कहा कि प्राथमिक जांच के दौरान तलब करने और तलाशी करने की एजेंसी की शक्ति बेहद सीमित होती है और वह यथाशीघ्र जांच पूरी करने का प्रयास कर रही है। प्राथमिक जांच में सीबीआई ने उन आरोपों का उल्लेख किया कि हेलिकॉप्टरों की खरीद प्रक्रिया को कुछ बिचौलियों ने ब्रिटेन आधारित कंपनी के पक्ष में सौदे को प्रभावित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 22:10

comments powered by Disqus