CBI निदेशक की नियुक्ति रोकी जाए, विपक्ष ने PM को लिखी चिट्ठी

CBI निदेशक की नियुक्ति रोकी जाए, विपक्ष ने PM को लिखी चिट्ठी

CBI निदेशक की नियुक्ति रोकी जाए, विपक्ष ने PM को लिखी चिट्ठीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के तौर पर रंजीत सिन्हा की नियुक्ति रोकने की मांग की।

भाजपा ने लोकपाल पर प्रवर समिति द्वारा प्रस्तावित समूह के आधार पर समूह द्वारा सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने की मांग की। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा नेता सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने ऐसे समय पर सिन्हा की नियुक्ति का फैसला किया जब राज्यसभा में लोकपाल पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश की गई।

दोनो नेताओं ने असंतोष व्यक्त किया और कहा कि राज्यसभा में प्रवर समिति की अनुशंसाओं को पेश करने से कुछ ही घंटे पहले जिस तरह से सरकार ने यह नियुक्त की है उससे लगता है कि वह अनुशंसाओं को वर्तमान नियुक्तियों पर लागू नहीं होने देना चाहती।

स्वराज एवं जेटली द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया, 'हमें सरकार की इस कार्रवाई पर अपना जबरदस्त विरोध एवं असंतोष दर्ज कराना चाहिए। हम आपसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और जब तक यह अनुशंसाएं कानून नहीं बन जाते तब तक नियुक्ति रोकने की मांग करते हैं। आशा करते हैं कि अगले कुछ दिनों में यह पारित हो जाएगा।'

स्वराज लोकसभा में तो जेटली राज्यसभा में नेता विपक्ष हैं। प्रवर समिति की अनुशंसा के अनुसार सीबीआई निदेशक की नियुक्ति प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता विपक्ष एवं देश के सर्वोच्च न्यायाधीश वाला समूह करेगा। सिन्हा को गुरुवार को दो वर्ष के लिए सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया था।

मालूम हो कि गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी रंजीत सिन्हा अभी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक हैं। वह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रमुख भी रह चुके हैं और उन्होंने पटना और दिल्ली में कई और अहम पदों पर काम किया है।

गुरुवार शाम जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया कि पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर अगले दो साल के लिए सिन्हा को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह की जगह लेंगे।

First Published: Friday, November 23, 2012, 14:50

comments powered by Disqus