Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 23:58
नई दिल्ली : सीबीआई ने आज लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह और वेक्ट्रा अध्यक्ष रविंदर ऋषि से पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को कथित घूस की पेशकश दिए जाने के मामले में पूछताछ की।
पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने आरोप लगाया था कि कथित घटिया ट्रकों की खेप की खरीद को मंजूरी दिए जाने के लिए सिंह ने उन्हें घूस की पेशकश की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वेक्ट्रा समूह के प्रबंध निदेशक अनिल मंशारमानी और शहर के एक व्यवसायी से भी पूछताछ की गई।
सूत्रों ने दावा किया कि रिषि सहित हथियार के डीलरों के साथ सिंह के संबंधों को लेकर उनके पास पर्याप्त प्रथम दृष्टतया सबूत हैं जिसके कारण उन्होंने सेना प्रमुख को पेशकश की हो। सिंह ने ऋषि के साथ किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई पेशकश नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 23:58