CBI ने सेना प्रमुख से मांगा स्पष्टीकरण - Zee News हिंदी

CBI ने सेना प्रमुख से मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली : अपना बयान दर्ज कराने के करीब तीन हफ्ते बाद सीबीआई ने सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से टाट्रा ट्रक सौदे के सिलसिले में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह के खिलाफ रिश्वत की पेशकश करने के संबंध में लगाए गए आरोपों पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का एक दल कल शाम सेना प्रमुख के कार्यालय गया क्योंकि एजेंसी की राय थी कि रिश्वत की पेशकश किए जाने के मामले में कुछ और स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई इस मुद्दे पर भी स्पष्टीकरण चाहती है कि सेना प्रमुख ने एजेंसी से संपर्क में इतना विलंब क्यों किया क्योंकि घटना कम से कम डेढ़ साल पहले हुई थी।

 

सीबीआई ने सेना प्रमुख की शिकायत पर तेजिंदर सिंह के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने उन्हें घटिया टाट्रा ट्रकों की खरीद संबंधी सौदे को हरी झंडी देने के लिए 14 करोड़ रुपए की पेशकश की। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 22:07

comments powered by Disqus