CBSE: 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी-CBSE Class 12 Result 2013 declared, girls outshine boys

CBSE: 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी

CBSE: 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारीनई दिल्ली : सीबीएसई 12वीं कक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम में 82 प्रतिशत छात्र पास हुए और लड़कियों 87.98 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को इस साल फिर से पीछे छोड़ दिया। लड़कों का पास प्रतिशत 77.78 दर्ज किया गया।

सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, चेन्नई का प्रदर्शन सभी जोन में बेहतर रहा और इस क्षेत्र में 91.83 प्रतिशत छात्र पास हुए। 12वीं बोर्ड के आज घोषित परिणाम में छात्रों का पास प्रतिशत 82.10 प्रतिशत दर्त किया गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक है।

इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए 9,44,721 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जो 2012 के मुकाबले 15.81 प्रतिशत अधिक है।

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंक का आईआईटी, एनआईटी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए काफी महत्व है क्योंकि इस बार से 12वीं कक्षा के अंक को जेईई इंजीनियरिंग परीक्षा में अहमियत दी जायेगी। इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 20 पर्सेंटाइल का स्कोर 391 होगा जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 389, अनुसूचित जाति के लिए 350 और अनुसूचित जनजाति के लिए 338 होगा।

सीबीएसई ने परिणाम जारी करने की प्रक्रिया के तहत नेशनल इंफार्मेशन सेंटर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से तकनीकी सहयोग लिया है । छात्र अपने परीक्षा का परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से सुन सकते हैं।

छात्रों को इस सुविधा के लिए 30 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना पड़ेगा। दिल्ली के छात्र 24300699 पर कॉल करके परिणाम जान सकते हैं, वहीं दिल्ली के बाहर के छात्र 011-24300699 पर परिणाम जान सकते हैं।

सीबीएसई ने छात्रों की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्था की है। दिल्ली और दिल्ली के बाहर के छात्र एवं एमटीएनएल उपभोक्ता क्रमश: 28127030 और 011-28127030 पर डायल करके परिणाम जान सकते हैं।

बोर्ड ने छात्रो के लिए आज से 15 दिनों की काउंसलिंग भी शुरू की है। इस वर्ष 45 प्राचार्य, बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रशिक्षित परामर्शक एवं कुछ मनोविज्ञानियों को टेली काउंसलिंग के लिए शामिल किया है जो छात्रों के मनावैज्ञानिक सवालों एवं समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

देशभर में 37 टेली काउंसलिंग सुविधा केंद्र स्थापित की गई है जबकि देश से बाहर जापान, कुवैत, दोहा कतर, सउदी अरब, यूएई और ओमान में भी ऐसी सुविधा स्थापित की गई है।

बोर्ड के बयान के अनुसार पहली पूरक परीक्षा 16 जुलाई 2013 को ली लायेगी। इस बारे में सभी तरह की जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसीबीएसईडाटएनआईसीडाटइन पर उपलब्ध होगी। इस वेबसाइट पर छात्र अंकों की पुष्टि भी कर सकते हैं। इस बारे में प्रति विषय 200 रूपये फीस देय होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 11:39

comments powered by Disqus